तीस वर्ष पूर्व पिता द्वारा बेची गई जमीन को हथियाने पुत्र ने रची साजिशहर हथकंडे फेल तो अब आत्मदाह करने धमका रहा आरोपी
मानपुर (आरएनएन)। मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्व ग्राम खुटार का है जहां पर स्थित आराजी खसरा क्रमांक-139/2ख रकबा 0.405 हे. भूमि को बारातीलाल पिता मातादीन काछी द्वारा शिवनारायण पिता कौशल प्रसाद तिवारी को आज से 30 वर्ष पहले उक्त जमीन बेची गई थी जिसे ग्राम पंचायत मानपुर के अनुमोदन के पश्चात नामांतरण पंजी क्रमांक-11/1-09-1988 द्वारा तहसीलदार ने विधिवत नामान्तरण स्वीकृति कर 1/03/1989 को शिवनारायण तिवारी के नाम दर्ज किया था।जमीन पर किया अवैध कब्जातत्पश्चात उक्त आराजी आज दिनांक तक वैधानिक रूप से शिवनारायण के नाम में दर्ज है जिस पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करने की नियत से पेशी अदालत और हर हथकंडे अपनाकर थक-हार चुके खार खाए श्यामसुंदर काछी और उसके परिजनों ने उक्त जमीन को हथियाने की नियत से विगत 07 जुलाई को कब्जा करने लगा जिसकी जानकारी लगते ही मौके से पहुंचे शिवनारायण के भाई श्यामनारायण उदयनारायण वगैरह ने आरोपी श्यामसुंदर काछी को ऐसा न करने की समझाइश दी जिस पर आरोपी गाली-गलौज, मारपीट पर आमादा हो गया और झूठा प्रकरण दर्ज कराने सपरिवार थाने पहुंचा जहां पीडि़त श्यामनारायण वगैरह द्वारा आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई जा चुकी थी इस पर श्यामसुंदर थाने में ही पुलिस से बहस करने लगा और पीडि़त श्यामनारायण तिवारी लोगों के ऊपर गंभीर अपराध दर्ज करने पुलिस पर दबाव डाला।सपरिवार दी आत्मदाह की चेतावनीपुलिस ने उभय पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना उपरांत दोनों पक्षों को उक्त शिवनारायण की भू-स्वामित्व की जमीन को लेकर आगे कोई विवाद न करने और शांतिपूर्वक अपने-अपने घर जाने की समझाइश देकर पुलिस द्वारा रवाना कर दिया गया, तत्पश्चात आरोपी श्यामसुंदर ने जिला मुख्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर से पुलिस की ही शिकायत कर पीडि़त श्यामनारायण वगैरह को बचाने का आरोप लगा डाला और इस झूठी शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर पीडि़तों को ही सलाखों के पीछे भेजने की मांग करते हुए सपरिवार आत्मदाह की धमकी देकर प्रशासन के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है जो कि आरोपी श्यामसुंदर की एक अच्छी तरह से सोची समझी साजिश है, जिसका उद्देश्य शिवनारायण की उक्त जमीन को हथियाना मात्र है, श्यामसुंदर काछी द्वारा की गई उक्त शिकायत पूरी तरह से झूठी और फर्जी साजिश का हिस्सा है। पूर्व में भी की साजिशजानकारों की मानें तो श्यामसुंदर एक ब्लैकमेलर और काईयां किस्म का इंसान है जो कि पूर्व में भी कई निर्दोषों को फंसाने की साजिश रचने में कामयाब हो चुका है अत: जिला प्रशासन से जन आग्रह है कि श्यामसुंदर जैसे झूठे इंसान के झांसे में न आकर उक्त संपूर्ण मामले का पटाक्षेप कर उक्त भू-स्वामी शिवनारायण तिवारी व उनके भाईयों को राहत प्रदान करते हुए श्यामसुंदर काछी जैसे फर्जी आदमी के खिलाफ सख्ती बरतें।