थाने की दीवारों पर लगी बच्चों की पेटिंग्स@दे रही कोरोना से बचाव के संदेश
(न्यामुद्दीन अली+91 79871 04700)
अमलाई। पुलिस अधीक्षक किरण लता केरकट्टा के निर्देशन में चचाई थाना प्रभारी सुश्री प्रिया सिंह गहरवार द्वारा बीते दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरोवा वॉयरस के संदर्भ में जागरूकता लाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें दर्जनों बच्चों ने कोरोना वॉयरस से बचने से संदर्भित पेटिंग्स बनाये थे। इन बच्चों को बाद में पुलिस विभाग द्वारा पुरूस्कृत भी किया गया था, बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता के दौरान बनाई गई दर्जन भर पेटिंग्स अब थाने में आने वाले आगंतुकों को कोरोना वॉयरस से बचाव का संदेश दे रही है। श्री गहरवार ने बताया कि बच्चों का हौसला बढ़ाने और जागरूकता लाने के साथ ही कोरोना वॉयरस से बचाव के उपायो को दर्शाती पेटिंग थाने की दीवारों पर लगा दी गई है, जिसे देखने के बाद लोग संक्रमण के प्रति जागरूक भी हो रहे है, साथ ही बच्चों के द्वारा बनाई गई पेटिंग्स और पुलिस के इस प्रयास की सर्वत्र सराहना भी हो रही है।