दिनेश दीक्षित की अधिवक्ता संघ से प्राथमिक सदस्यता रद्द

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में एक आमसभा की बैठक आयोजित कर अधिवक्ता दिनेश दीक्षित की संघ से प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी गई है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप तिवारी के आव्हन पर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। संघ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है कि कि बीते 21 मार्च की शाम 07 बजे पुलिस अधिकारी और दीनेश दीक्षित के बीच हुए वाद विवाद काफी घृणित है, इस विवाद का जब तक निष्पक्ष जांच रिपोर्ट नही आ जाती तब तक के लिए इनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द की जाती है। प्रेस विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख किया गया है कि इसके पीछे की वजह यह है कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से हो सके। संघ ने जारी पत्र में यह भी बताया है कि इसके पूर्व में भी अधिवक्ता दीनेश दीक्षित के द्वारा कई अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है, जिसको लेकर पूर्व में भी कई मामले उनके खिलाफ पंजीबद्ध हुए है।