दुष्कर्म के बाद हत्या कर फेंक दी युवती की लाश
देवलोंद । कस्बे से करीब 10 किलोमीटर दूर अनहरा गांव के बाहर अज्ञात युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने की सूचना सोमवार की सुबह देवलोंद पुलिस को गांव के सरपंच द्वारा दी गई, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अर्धनग्न अवस्था में पड़े शव का पंचनामा आदि कर शव को जब्त किया गया, इसके बाद पुलिस विवेचना शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, शव की सिनाख्त न होने के कारण अगले 24 घंटे के लिए उसे शवगृह में रखा गया है।
दुष्कर्म और हत्या
पुलिस सूत्रों की माने तो युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष थी और उसके शरीर पर आधे कपड़े ही बचे थे, युवती के गले को किसी धारदार हथियार से काटकर उसे मौत के घाट उतारा गया था, स्थिति यह थी कि सिर धड़ से लगभग अलग हो चुका था, वहीं शव का परीक्षण करने पर इस बात का भान होता था कि युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई है। बहरहाल पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और युवती की सिनाख्त के लिए शव के छायाचित्र विभिन्न थानों व मुखबिरों मे फैला दिये गये हैं। दूसरी तरफ पुलिस हत्या के सुरागों को तलाश रही है। आज मंगलवार को शाम तक सिनाख्त न होने पर युवती के शव को पुलिस द्वारा दफना दिया जायेगा।