नगर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा ऑडिटोरियम
लोकनिर्माण विभाग मंत्री से मिले प्रशासनिक समिति के जिम्मेदार
धनपुरी। नगर पालिका में जल्द ही महानगरों की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण ऑडिटोरियम बनने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है, नगरपालिका की प्रशासनिक समिति के द्वारा तैयार किये गये मसौदे को समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर, सदस्य इबरार खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी व अन्य ने मिलकर लोकनिर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह के समक्ष रखा, सूत्रों की माने तो ऑडिटोरियम के लिए भूमि के चयन और भवन की ड्राइंग और डिजाइन पूरी कर ली गई है और लोकनिर्माण विभाग मंत्री के आगामी धनपुरी दौरे के दौरान इसका भूमि पूजन भी किया जा सकता है, बहरहाल नपाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग मंत्री से मुलाकात के बाद इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऑडिटोरियम के अलावा जिले में कांग्रेस के संगठन को और मजबूत करने व अन्य विकास के मुद्दों पर भी प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री से भेंट कर चर्चा की गई।
इस तरह हो सकता है स्वरूप
नगर का पहला आडिटोरियम दो मंजिल का बनाया जाएगा, जिसकी लागत 12 से 15 करोड़ रूपये के आस-पास हो सकती है, इसमें एक ओर स्टेज बनेगी तथा दूसरी ओर दर्शकों के बैठने के लिए जगह होगी। दर्शकों के बैठने का स्थान अद्र्घ गोलाकार होगा। स्टेज पर बैठे अतिथि दिख सकें, इसके लिए सीटें आगे की नीचे तथा पीछे की ऊंचाई पर बनाई जाएंगी। बीच में एक गैलरी होगी, जिससे दर्शकों का प्रवेश होगा। रंगमंच जैसे बड़े आयोजन को देखते हुए ग्राउंड फ्लोर पर दर्शकों तथा अन्य प्रमुख अतिथियों के लिए दो- दो प्रवेश द्वार होंगे। स्टेज के पास ही बड़ा कैमरा लगाने व प्रकाश की व्यवस्था के लिए जगह होगी। यही आकार दूसरी मंजिल पर होगा। हालांकि, इसमें प्रवेश मार्ग मात्र दो ही होंगे।