नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत

0

(Amit Dubey-8818814739)

धनपुरी ।  मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एन. पी. प्रजापति को बनाए जाने पर और एस. पी. सिंह को ऑल इंडिया वर्कर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर नगर के हृदय स्थल आजाद चौक में जमकर आतिशबाजी की गई और पटाखे फोड़े गए और लोगों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया। इस अवसर पर नगर के और आसपास क्षेत्र के बड़ी तादाद में कांग्रेस जन एकत्र हुए कांग्रेस जिला के उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने एस. पी. सिंह को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की और जिले के आनंद मोहन जायसवाल, राम सिंह, गणेश कुशवाहा  ने भी  एस. पी. सिंह  और शंकर लोधी को आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य की कामना की। विनय सिन्हा, कार्यवाहक मंडलम अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता,  शंकर बर्मन ने भी उनके विधानसभा अध्यक्ष बनने और एस. पी. सिंह, शंकर लाल लोधी  की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की और कहा कि ऐसे ही निष्ठावान कार्यकर्ता जुडऩे से कांग्रेस और मजबूत होगीइस अवसर पर एस. पी. सिह  द्वारा सभी काग्रेस जनो का अभार व्यकक्त किया व कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसका मैं जिम्मेदारियो से निर्वहन करुंगा व कामगारो के हित मे सदैव तत्पर रहूंगा  और मैं सदैव आभारी रहूंगा। छिदवाड़ा विधायक  दीपक सक्सेना का जिन्होंने मुझे यह दायित्व प्रदेश अध्यक्ष  विशाल सक्सेना  के द्वारा दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शामिल रहे ओम प्रकाश सोनी ,बृजवासी अग्रवाल, पुष्पेंद्र सिंह मोहम्मद आजाद, नोशेरमा  खान, बाल्मिक शर्मा, आशोक गुप्ता, अनिल जयसवाल, महबूब खान, सकलेन नेयाजी, चतुरानन सिंह , कपिल गुप्ता, संतोष,  अजितेश प्रकाश, पप्पू प्रजापति, ओंकार सिंह,  शिव कुमार दहिया,  भारत तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, मनोज,  शेख फारूक,  मुकुल श्रीवास्तव, सुनील सोनी, मोहम्मद साबिर, बृजेश शुक्ला, एनाम सिद्दीकी, मुकेश चोकसे, कैसर खान, भोला पाल, पूरन लोधी, जनक लाल कुशवाहा, हेमंत शर्मा, राजू अग्रवाल, मोहम्मद सफीक, सुनील वर्मा, तारिक सिद्दीकी, नितिन शर्मा, शंकर बर्मन ने शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed