नाली एवं सीसी रोड का विधायक ने किया भूमि पूजन
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। नगर के नया वार्ड 18 साहू मोहल्ला में मंगलवार को नाली निर्माण 5.96 लाख, वार्ड नंबर 16 पटेल नगर के पास सीसी रोड निर्माण 3.68 लाख रुपए, वार्ड नंबर 27 में सीसी रोड 8.62 लाख एवं वार्ड नंबर 29 में दो स्थानों पर सीसी रोड निर्माण कार्य लागत लगभग 21 लाख रुपए का भूमिपूजन विधायक जय सिंह मरावी के कर कमलों के द्वारा किया गया।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, पार्षद शक्ति लक्षकार, महेश भागदेव, संतोष लोहानी , रवि वर्मा, शीतल पोद्दार, सूर्यकांत निराला, जोखन पांडे, कृष्णा शुक्ला, सिल्लू रजक, कमलेश, आर.पी. सिंह, संतोष साहू, अनिल पटेल, मीना सिंह, देव कुमार गुप्ता एवं नगर पालिका के कर्मचारी, अधिकारी सहित वार्डवासी मौजूद रहे।