निर्भया टीम सिखा रही आत्मरक्षा के गुण

शहडोल। गाँधी स्टेडियम में सेल्फ डिफेंस की तर्ज पर रविवार को निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे शहडोल की बहन बेटियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आधा सैकड़ा से ज्यादा महिलाओं ने इस शिविर का लाभ उठाया।
2 घंटे में आत्मरक्षा के गुण
रविवार की दोपहर 3 बजे से यह कार्यक्रम चालू किया गया । शिविर में 2 घंटे के इस कार्यक्रम में नैतिक शिक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ आत्मरक्षा के गुण भी सिखाय जा रहे है। जिससे शहर की महिलाओं को सशक्तिकरण को बल मिलेगा और ये समाज में भी अलग छाप छोड़ सकेगी।यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क है।संस्था ने इस शिविर को हर रविवार को आयोजित करने की बात की है साथ ही ज्यादा से ज्यादा महिलाओ और बेटियों को लाभ लेने की अपील की।
इनकी रही भूमिका
निर्भया टीम के संयोजक संदीप अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को संचालित करने में संस्थान के टेक्निक कोच राजकिशोर, मनीष, युवराज, शिवानी, सुषमा, आरती, साक्षी, रैनल, आरुषि सहित हर्षिता का महत्वपूर्ण भूमिका रही।