न्यायाधिपति आर.डी. शुक्ला को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
(अनिल तिवारी)शहडोल। न्यायिक सेवा के माध्यम से जिले का नाम गौरवान्वित करने वाले मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति पं. रामदयाल शुक्ला के निधन पर सोमवार को स्थानीय मानस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. सिंह, विशेष न्यायाधीश सभापति यादव, एडीजे अविनाश चंद्र तिवारी, के.के. मिश्रा एवं श्री त्रिपाठी सहित अन्य मजिस्ट्रेटगण, जिले के अधिवक्तागण, सभी दलों के नेतागण तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के लिए भेजे गए संदेश में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश में शहडोल जिले का नाम गौरवान्वित करने वाले स्व. पं. रामदयाल शुक्ला के ब्रह्मलोक गमन पर मैं अपनी और समस्त संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से पुण्य आत्मा को शत-शत प्रणाम करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी ने कहा कि शहडोल जिले के छोटे से गांव पकरिया से अपनी जीवन यात्रा शुरू कर मध्यप्रदेश में अपने जिले को गौरवान्वित करने वाले स्व. पं. रामदयाल शुक्ला का मुझे सदैव ही स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा है, उनके परिजनों के प्रति मेरी सहानुभूति और संवेदनाएं तथा पुण्य आत्मा को मेरी एवं जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुभाष गुप्ता ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अनंत प्रेरणा, अनंत प्रेम, अनंत ओज, और अनंत ऊर्जा के स्रोत स्व. पं. रामदयाल शुक्ल की अंतहीन स्मृतियों को शत-शत नमन करते हैं। इसी प्रकार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप तिवारी, अधिवक्ता जेठानंद भागदेव, महेन्द्र सराफ, दिनेश दीक्षित, रवि प्रकाश शुक्ला, अरविंद द्विवेदी, राजेंद्र द्विवेदी, सहित राजेश्वर उदानिया, प्रकाश जगवानी, रविंद्र तिवारी, योगेंद्र चतुर्वेदी, पीयूष शुक्ला, संतोष लोहानी, अभिषेक चौकसे, अजय सिंह, हरेन्द्र मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन अनिल द्विवेदी ने किया।