पटासी और श्यामडीह में खनिज विभाग ने खींची लक्ष्मण रेखा

सोन नदी से अवैध उत्खनन को रोकने खनिज विभाग की कवायत

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। संभागीय मुख्यालय के समीप ग्राम पटासी और श्यामडीह से होकर निकलने वाली सोन नदी से रेत के अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें मिलने से परेशान प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी रोकथाम के लिए शनिवार को नया तरीका इजात किया है। खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहां ने नदी के पहुंच मार्गों को चिन्हित कर वहां जेसीबी मशीन से बड़े-बड़े नाले खुदवा दिये हैं, जिससे अब खनिज माफिया के वाहन नदी तक कुछ दिनों तक तो नहीं पहुंच पायेंगे। इधर खनिज अधिकारी ने यह भी कहा कि सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए यदि वाहनों को पकड़ा जाता है तो उनके खिलाफ नये अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।
दर्जनों स्थल अभी भी बाकी
खनिज विभाग द्वारा शनिवार को लक्ष्मण रेखा तो खींच दी गई, लेकिन जिले में दर्जनों स्थान ऐसे अभी और भी हैं, जहां इस तरह की लक्ष्मण रेखा और छापामार कार्यवाही की आवश्यकता है। बहरहाल कई दिनों की सुस्ती के बाद खनिज विभाग की इस पहल से संभागीय मुख्यालय में हर दिन आधा सैकड़ा से अधिक अवैध रेत से लदे वाहनों में कुछ कमी और माफिया में डर का कुछ माहौल नजर आने लगा है।

You may have missed