परिवहन अभाव में अभी भी उपार्जन केंद्रों में एक लाख क्विंटल धान

0

खाद्य विभाग ने दिया नोटिस
बेमौसम बरसात और
ओलावृष्टि से केंद्र संचालक परेशान

(अनिल साहू+91 70009 73175)
उमरिया। परिवहन के सुस्त चाल और ढुलमुल रवैय्ये को देख जिला खाद्य विभाग ने नागरिक आपूर्ति को नोटिस देकर परिवहन कार्य मे गम्भीरता बरतने की बात कही है। जिले में धान खरीदी बन्द हुवे 5 दिनों बाद भी उपार्जन केंद्रों में अभी भी खुले में धान पड़ी हुई है,बीते कई दिनों से काले बदलो का आसमान में डेरा है, गुरुवार को जिले में कई जगह बेमौसम बरसात और ओलावष्र्टि होने की खबर भी है,ऐसे हालात में कयास लगाए जा रहे है कि उपार्जन केंद्रों में परिवहन की बाट जोह रही धान का क्या होगा,फिलहाल धान भंडारण के लिए चंदिया स्थित गोदाम के लिए जिला प्रशासन ने मुहर लगा दी है,सूत्र बताते है कि उपार्जन केंद्रों में परिवहन के अभाव में भण्डारित धान को अब यही भण्डारित किया जाना है,विदित हो कि आंकड़ो की माने तो अभी भी जिले के 29 खरीदी केंद्रों में एक लाख क्विंटल से अधिक धान खुले में पड़ी हुई है,जिसको लेकर उपार्जन केंद्र संचालक परेशान है।जानकारों का मानना है कि परिवहन कार्य की यही लचर व्यवस्था रहेगी तो जिले के किसानों से खरीदी गई धान पूरी तरह खराब होगी वही प्रदेश सरकार की इस अनूठी योजना का भी सीधा असर परिवहन कार्य मे बरती जा रही लापरवाही से होगा।सवाल इस बात का है कि परिवहन की मध्यम गति पर नागरिक आपूर्ति ने अभी तक कोई भी नोटिस आदि परिवहन ठेकेदार को नही दिया है,माना जा रहा है कि इस वजह से भी जिले में धान परिवहन कार्य जमकर प्रभावित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed