पर्यावरण दिवस पर रेलवे कांग्रेस ने किया पौधरोपण

0

पौधे लगाना, उसे बचाना हमरी जिम्मेदारी: यदुवंशी

अनूपपुर। 05 जून को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समस्त मजदूर कांग्रेस के शाखा पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा अनूपपुर फिल्टर हाउस रेलवे कालोनी एवं रेलवे आंवला पार्क में नीम , गुलमोहर , एवं आवंला के पौधे लगाए गए, पौध रोपण अभियान के मुख्य अतिथि सहायक मंडल अभियंता शहडोल अंकित यदुवंशी , कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त महामंत्री एवं कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव के उपस्थित रहे। उक्त अवसर मुख्य अतिथि एडीएन शहडोल अंकित यदुवंशी ने कहा की रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा पौध रोपण कार्यक्रम कर विश्व पर्यावरण पर अपना अमूल्य योगदान निरंतर दे रहा है , रोपित पौधों की देखभाल कर रेलवे परिक्षेत्र को हरिहर धरती बनाने का संकल्प लें।
हर वर्ष होता पौध रोपण
मजदूर नेता लक्ष्मण राव ने कहा की मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति के निर्देश साथ ही रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्यवक बी. कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन से मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के सभी शाखाओं में 05 जून से 15 अगस्त तक पौध रोपण अभियान चलाया जाता है , रेलवे मजदूर कांग्रेस के पंचशील कार्यक्रम तहत हर वर्ष पौध रोपण कार्यक्रम किया जाता है।
आंवला का पार्क विकसित
रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने जानकारी देते हुए बताया विगत कई वर्षों से मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर पौध रोपण किया जाता है, जिसका नतीजा है कि फिल्टर हाउस रेलवे कॉलोनी में आंवला पार्क विकसित हो चुका है, आज भी रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा रेलवे कॉलोनी अनूपपुर में नीम , गुलमोहर एवं आंवला के लगभग 101 पौधे रोपित किया गया।
यह रहे मौजूद
पौध रोपण अभियान में अनूपपुर रेलवे विभाग के प्रमुख प्रमुख रूप से मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर आर एस मोहंती , पी डब्लू आई अमर कुमार , आई ओ डब्ल्यू दशरथ महतो , आरपीएफ गुप्तचर शाखा के प्रमुख आर पी सिंह राणा , कमर्शियल विभाग से अरुण शर्मा , दिलखुश मीणा , एस के कोरी , रामबली जी , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धरम वीर , कैरिज एंड वैगन विभाग के अभियंता नागेंद्र राय , आरपीएफ प्रभारी अनुपमा मिश्रा , सहायक उपनिरीक्षक मुन्नी बाई व डीके सिंह , साथ ही मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी अब्दुल शफीक , जयंतो दास गुप्ता , सिराज अहमद मंसूरी ,सदाशिव पांडे ,संजीव राव , आरके साहू , सुमित कुमार , केवीआर मूर्ति , गोपाल सिंह , नथनी ठाकुर , आर पी चौधरी , गंगा प्रसाद , कमल चौधरी , गंगाराम , पप्पू कुमार , समाजिक कार्यकर्ता सुर्याराव , सफाई सुपरवाइजर अजय कुमार चौधरी एवं सैकड़ों रेल कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed