पर्यावरण नुकसान न होने का दिया संदेश

0

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। पुलिस लाईन परिसर स्थित सामुदायिक भवन में 25 अगस्त को पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह की पत्नी श्रीमती ममता सिंह कुशवाह के द्वारा इको फ्रेन्डली गणेश प्रतिमा निर्मित करने का प्रशिक्षण दिया गया। वर्तमान समय में बाजार में मिलने वाली गणेश प्रतिमाये प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी होती है, जो विसर्जन के बाद जल प्रदूषित करती है तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं। इसकी तुलना में मिट्टी से बनी प्रतिमाए पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचती साथ पानी में जल्दी घुल जाती हैं। इस उद्देश्य से बच्चे, महिलाएं एवं आमजन को जागरूक करने हेतु श्रीमती कुशवाह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस लाईन परिसर के लगभग 30 बच्चे एवं पुलिस विभाग की 10 महिलाओं ने उत्साह पूर्वक सम्मिलित होकर आयोजन में भाग लिया। पूर्व में भी श्रीमती कुशवाह के द्वारा इन्दौर में कई विद्यालयों में इको फ्रेन्डली गणेश प्रतिमा निर्मित करने का प्रशिक्षण दिया गया है, जिसका लाभ बच्चों एवं आमजन को प्राप्त हुआ है।
आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया, आयोजन के दौरान श्रीमती कुशवाह द्वारा प्रत्येक प्रतिमा का स्वयं मूल्यांकन कर प्रतिमा बनाने के संबंध में मार्गदर्शन दिया। सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरूस्कार शिवानी, सविनय सिंह, द्वितीय पुरूस्कार पायल सिंह, तान्या सेन, तृतीय पुरूस्कार पदमा सिंह, नर्मता द्विवेदी को दिया गया। जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरूस्कार साकेत सिंह, द्वितीय पुरूस्कार सान्या द्विवेदी एवं तृतीय पुरूस्कार ऋसव सिंह एवं वंशिका पटेल को दिया गया। आयोजन के दौरान रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मर्सकोले, सूबेदार प्रियंका शर्मा, उपनिरीक्षक कस्तूरिया उइके एवंं उपनिरीक्षक आराधना तिवारी उपस्थित रहीं। उक्त आयोजन बच्चों, महिलाओं एवं आमजनों को प्रकृति की रक्षा हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से सराहनीय प्रयास रहा। श्रीमती ममता सिंह कुशवाह द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण संबंधित सारगर्भित जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed