पीआरटी महाविद्यालय में हुआ पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सब ने मिलकर रोपा पौधा
अनूपपुर। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीआरटी महाविद्यालय के रा्र्रीय सेवा योजना इकाई ने, भारत विकास परिषद् एवं नगर के समाज सेवियों के साथ मिलकर कई पौधों को रापित किया और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली, महाविद्यालय के एनएसएस इकाई ने पौधारोपण करके न केवल हरियाली को आमंत्रण दिया है, बल्कि पर्यावरण को संरक्षित रखने व पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी अपना योगदान दिया है, इस अवसर पर एनएसएस के सभी स्वयंसेवक और समाजसेवियों द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करनें के लिए संकल्प लिया गया कि यदि अतिआवश्यक नहीं हुआ तो सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करूँगा न ही अनावश्यक कागज का इस्तेमाल करूँगा, एयरकंडीशन का इस्तेमाल नहीं करूंगा, प्रायवेट वाहन का इस्तेमाल कम से कम करूँगा या नहीं करूँगा, पानी का अनावश्यक इस्तेमाल नहीं करूंगा और प्रतिवर्ष अपने दादा व दादी जी, नाना व नानी जी के जन्मदिन व पूण्यतिथि पर, अपने माता पिता व हर परिजन के याद में या हर मांगलिक व सुखद कार्यक्रमों के अवसर पर एक एक पौधे का रोपण उनके नाम से करूंगा।
कई रूपो में करते है मदद: द्विवेदी
इस अवसर पर अनूपपुर नगर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी ने अपने कर कमलों से भी पौधारोपण किया और बताया की बृक्ष हमारी जीवन रेखा तय करते है , जन्म से मृत्यु तक एक पौधे से लेकर वृक्ष का पर्यावरण संरक्षण के अलावा भी बहुत योगदान होता है , नामकरण संस्कार में पूजा में आम की टेरी व हवन की बेदी की लकडी से लेकर अंतिम संस्कार की लकडी तक वृक्ष कई रूपों में हमारी मदद करते है इस प्रकार एक इंसान अपने 100 वर्ष की आयु लगभग 5000 घनफिट लकडी का उपयोग करता है इस हिसाब से प्रत्येक इंसान को अपने जीवन में औसतन 50 वृक्ष लगाना और संवर्धित करना चाहिए।
यह हुए शामिल
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक में ओमप्रकाश द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर, पीआरटी महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी रवि धीमर, देवेन्द्र मिश्रा अधिवक्ता सदस्य, राजेंद्र प्रसाद तिवारी संरक्षक सदस्य भारत विकास परिषद् शाखा अनपपुर, महेश मिश्रा, राधेश्याम द्विवेदी, रमेश सिंह पटवारी अनूपपुर इत्यादि समाजसेवियों के अलावा महाविद्यालय एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक रनभान सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राज कुमार सिंह, विजय तिवारी, शीर्ष तिवारी व नन्हा सिपाही कृष्णा उपस्थित रहे।