पीएन चतुर्वेदी फिर बने सहायक आयुक्त अनूपपुर, विवेक पांडे हुए वापस
अनूपपुर। आखिरकार पीएम चतुर्वेदी को सहायक आयुक्त का प्रभार दायित्व मिल ही गया लगभग 1 साल से पीएन चतुर्वेदी जिला प्रशासन से अपने निलंबन व सहायक आयुक्त का प्रभार न दिए जाने के वजह से उच्च न्यायालय के माध्यम से लड़ रहे थे आखिरकार कलेक्टर को चतुर्वेदी को सहायक आयुक्त का दायित्व देना ही पड़ा कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर के द्वारा जारी आदेश 20 मई को जारी आदेश के तहत बताया गया कि 24 जून 2019 द्वारा पीएन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग अनूपपुर का स्थानांतरण सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर के पद पर किया गया इसके पश्चात शासन के आदेश क्रमांक 1796/ 3308/ 2019 /2521, 6 दिसंबर 2019 को सहायक आयुक्त चतुर्वेदी को बड़वानी तथा विवेक पांडे प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग बड़वानी को अनूपपुर पदस्थ किया गया था । चतुर्वेदी के द्वारा बड़वानी के पद पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने के फल स्वरुप शासन के आदेश क्रमांक 171/ 1391/ 20 /20/ 25/ 1 , 5 फरवरी को चतुर्वेदी को निलंबित करते हुए निलंबित अवधि में उनका मु यालय जबलपुर नियत किया गया इस आदेश के विरुद्ध पीएम चतुर्वेदी न्यू उच्च न्यायालय की शरण ली जिसके बाद प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग भोपाल के आदेश क्रमांक से उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा याचिका क्रमांक 1788 /2019 30 जून 2019 द्वारा पारित निर्णय क्रम में पीएन चतुर्वेदी को सहायक आयुक्त को बहाल करते हुए आगामी आदेश तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग अनूपपुर के पद पर कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई।