पी.एफ., ग्रेचुटी फार्म भरने के नाम पर बाबू लेते है पैसा
(अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। जोहिला एरिया के विभिन्न कोयला खदानों से कोई कालरी कर्मचारी अपने पी.एफ. से एडवांस लेने के लिए जब कर्मचारी आफिस जाता है तो वहां बैठे बाबू कभी पी.एफ. आफिस जबलपुर में बैठे अधिकारी के नाम पर मोटी रकम की मांग करते है, जोहिला एरिया के सभी उपक्षेत्र में अक्सर यही देखने को मिलता है, सूत्रों की माने तो जब कालरी कर्मचारी सेवा मुक्त होने के पूर्व जब वह अपना पी.एफ., ग्रेचुटी का फार्म भरवाने के लिए जब आफिस जाता है तो वहां बैठे बाबू 3000 से 5000 रूपये की मांग करते है, कर्मचारी इस डर से कालरी कर्मचारी की नाजायज मांगों को मानने को विवश होता है, अगर इनके मांग को पूरा नहीं करते तो शायद पी.एफ., ग्रेचुटी कही कम ना हो जाय, यही डर है की कर्मचारी इन नाजायज मांगों को पूरा कर रहे हैं।