पुलिस ने अवैध शराब सहित नदी से पकड़ा ट्रैक्टर

0

आबकारी एक्ट सहित खनिज नियम के तहत हुई कार्यवाही

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
गोहपारू। थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को लॉक डाऊन एवं कानून व्यवस्था ड्युटी में परि. उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी सोनाली गुप्ता क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी, मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा अवैध शराब विक्रेता के साथ ही अवैध रेत उत्खनन करते ट्रैक्टर जब्त कर कार्यवाही करते हुए विवेचना में लिया है।
72 लीटर शराब जब्त
थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतहर में मुकेश सिंह तोमर पिता रणजोर सिंह तोमर उम्र 30 वर्ष अपने घर में काफी मात्रा में शराब बिक्री हेतु रखा हुआ है, पुलिस ने कथित व्यक्ति के घर दबिश देकर तलाशी लेने पर 07 कार्टून पैक देशी मदिरा प्लेन एवं एक सफेद रंग की बोरी में प्लास्टि की शीशी में 180 एमएल देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक पैक कार्टून को खोलकर देखा गया तो, उसके अंदर 50-50 180 एमएल देशी मदिरा प्लेन एवं सफेद बोरी के अंदर 53 प्लास्टिक की शीशी सीलबंद 180 एमएल कुल देशी मदिरा प्लेन 72 लीटर कीमत 20150 रूपये मिला। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया है, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
अवैध रेत भरा ट्रैक्टर जब्त
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की सल्दा नदी में अवैध रेत का परिवहन ट्रैक्टर से किया जा रहा है सूचना पर पुलिस बल नदी पहुंचकर देखा तो नदी में नीले रंग का एक ट्रैक्टर बिना नंबर ट्राली में रेत भरा पाया गया, ट्रैक्टर चालक मनोज पिता नोहरू कोल उम्र 21 वर्ष निवासी रतहर ने बताया कि वाहन महेश प्रसाद शर्मा पिता मनीलाल शर्मा निवासी मलमाथर का है, उन्हीं के कहने पर रेत लोड किया था, जिनके विरूद्ध खनिज अधिनियम की धारा 21/4 के तहत कार्यवाही की गई।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोनाली गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक रविन्द्र शुक्ला, दीपक रावत, आलोक सिंह, अमृत लाल प्रजापति, सुरजीत सिंह जाट, रोहित कुमार, रंजय राय की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed