पुलिस ने 4 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

4 किलो गांजा के साथ बाईक भी पुलिस ने दबोची
(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। कोतवाली अंतर्गत पचगांव रोड में मुडना नदी के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को गांजा आरोपियों को पकडऩे में सफलता हाथ लगी है, पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दोपहर 3 बजे वाहन चेकिंग के दौरान एमपी 18 एमपी 8824 से दो व्यक्ति आये जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पकड़कर पूछताछ की गई तो सफेद रंग के झोला में 2 किलो मादक पदार्थ गांजा रखा होना बताया गया, मोटर सायकल चालक ने अपना नाम रामनरेश त्रिपाठी पिता जगन्नाथ त्रिपाठी उम्र 50 वर्ष निवासी अंतरा, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम चुन्टू उर्फ देवशंकर यादव पिता शिवसहाय यादव उम्र 38 वर्ष निवासी बमुरा थाना सिंहपुर हाल पाण्डवनगर बताया, दोनों आरोपियों के पास से 2 किलो गांजा एवं मोटरसायकल कुल कीमत लगभग 80 हजार रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
कल्याणपुर में पकड़ाये आरोपी
शनिवार को ही मुखबिर से सूचना मिली कि कल्याणपुर तिराहा में पिन्टू उर्फ राजेन्द्र सिंह सेंगर ग्राम जोधपुर एवं इन्टू उर्फ राजेन्द्र सेन निवासी पुरानी बस्ती एक थैला गांजा बिक्री के लिए लेकर खड़े हैं, सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर के बताये गये स्थान पर खड़े मिले, जिनके पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा कुल कीमत 17 हजार रूपये बिक्री के लिए रखे हुए थे, आरोपियों से पूछने पर एक ने अपना नाम पिन्टू उर्फ राजेन्द्र सिंह सेंगर उम्र 41 वर्ष निवासी हडिय़ा जिला रीवा, हाल ग्राम जोधपुर एवं इन्टू उर्फ राजेन्द्र सेन पिता मथुरा प्रसाद सेन उम्र 31 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती जो उक्त आरोपियों के पास से बरामद मादक पदार्थ गांजा को मौके पर जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना ममें लिया गया है। उक्त दोनों प्रकरण के चारों आरोपियों के विरूद्ध वारंट जारी होने से जेल भेज दिया गया।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस.मैथ्यू के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक व्ही.डी.पाण्डेय के मार्गदर्शन में निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी, प्रशिक्षु डीएसपी सनम बी. उपनिरीक्षक सुभाष दुबे, उपनिरीक्षक आशिमा गौतम, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, राकेश सिंह बागरी, प्रधान आरक्षक महिपाल नामदेव, रामानारायण पाण्डेय, आरक्षक हीरालाल महरा, हरेन्द्र सिंह, मृगेन्द्र सिंह, गिरीश मिश्रा, महिला आरक्षक सोनी नामदेव की सराहनीय भूमिका रही।