पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन में किया, व्यामशाला और आरओ प्लांट का शुभारंभ
(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। सोमवार का दिन पुलिस लाइन के लिए सौगातों भरा रहा, रक्षित केंद्र में पुलिस महानिरीक्षक एसपी सिंह ने एक साथ दो उपलब्धियों का शुभारंभ किया, जिसने प्रमुख रूप से शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांट एवं व्यामशाला शामिल है। इस दौरान डीआईजी पीएस उइके, शहडोल एसपी अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
आम लोगो को भी मिलेगी सुविधा
पुलिस लाइन में व्यामशाला और आरओ प्लांट सिर्फ पुलिस कर्मियों के लिए ही नही बना है इस सुविधा का लाभ आम लोगो को भी मिलेगा जिसके लिए विभाग ने कुछ शर्ते रखी है। वही व्यामशाला में भी प्रवेश प्रक्रिया के बाद आम लोग हिस्सा बन सकेंगे।
ये रहे मौजूद
शुभारंभ के अवसर पर रक्षित केंद्र प्रभारी दिनेश मार्सकोले, धनपुरी एसडीओपी भरत दुबे, कोतवाली प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी, एफएसएल डॉ. एसपी सिंह, यातायात प्रभारी राजमती सिंह, सूबेदार अभिनय राय के अलावा दर्जनों पुलिस कर्मी और पत्रकार उपस्थित रहे।