पॉवर प्लांट के डेम में बहाया जा रहा राखड़
जल प्रदूषण की गिरफ्त में मानव जीवन
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । संजय गांधी ताप विधुत परियोजना के जोहिला डेम में प्रबंधन की लापरवाही से कोयले का राखड़ बहाया जा रहा है जिससे पर्यावरण व जल प्रदूषण बढ़ रहा है वही क्षेत्र में डेम का पानी प्रयोग करने वाले आसपास गांव के लोग गम्भीर बीमारी का शिकार हो रहे है। गौरतलब है कि उक्त डेम का पानी विभिन्न नदियों में मिलता है जिसका प्रयोग वन्यजीव पालतू मवेशी सहित आमजन करते है। बताया गया है कि उक्त राखड़ को डेम से बाहर निकालने के लिए लाखों रुपये का ठेका भी बीते दिन परियोजना प्रबंधन ने दे रखा है लेकिन तथाकथित ठेकेदार द्वारा दिखावी काम कर भारी बरसात का इंतजार किया जा रहा है जिससे डेम में पानी भर जाए और यह काम भ्रष्टाचार की बलि चढ़े। इस मामले में जानकारी लेने के लिए परियोजना के जिम्मेदार अधिकारियों से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वह संपर्क में नही आये वही जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जांच व कार्यवाही की बात कही है।