प्राणघातक हमले में बाल-बाल बचे ठारवानी@ सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई करतूत

0

(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। जिले सहित पूरे संभाग में इलेक्ट्रानिक उत्पादों के प्रतिष्ठित व्यवसायी देवेन्द्र कुमार ठारवानी के ऊपर मोटर सायकल बनाने वाले मामू नामक मिस्त्री के द्वारा प्राणघातक हमला करने का प्रयास किया गया, ठारवानी टीवी पैलेस के संचालक देवेन्द्र ने इसकी शिकायत शनिवार को घटना के तुरन्त बाद कोतवाली में की, पुलिस ने इस मामले में मामू को तलब भी किया, लेकिन मामला संगीन न होने के कारण पुलिस ने उसे छोड़ भी दिया।

यह था मामला
ठारवानी टीवी पैलेस के संचालक देवेन्द्र थारवानी ने बताया कि इन्द्रा चौक शहडोल स्थित उनके प्रतिष्ठान के पिछले हिस्से में कथित मामू नामक मिस्त्री के द्वारा अज्ञात दो पहिया वाहन पूर्व में आपसी व्यवहार के तहत जमीन खाली होने के कारण खड़े कर दिये जाते थे, लेकिन अब आवश्यकता पडऩे के कारण हमने जमीन पर वाहन न खड़ा करने के लिए मामू से कहा, शनिवार की दोपहर जब श्री ठारवानी प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो, उन्होंने दोबारा पास में खड़े मामू को यही बातें कही, जिससे वह आग बबूला हो गया और मोटर सायकल का शॉकप उठाकर व्यवसायी को मारने को दौड़ा, हालाकि वह अपनी मंशा में असफल रहा।

व्यापारी ने प्रशासन से मांगी सुरक्षा
देवेन्द्र ठारवानी ने पुलिस को मामले की शिकायत तो दे दी, साथ ही उन्होंने यह बताया कि पूर्व में भी मामू ने एक बार चीप उठाकर झगड़े का प्रयास किया था, चूंकि व्यवसायी विवादों से हमेशा दूर रहा है, इस कारण उसने इस मामले में पुलिस और जिला प्रशासन से अपील की है कि इस संबंध में मामू के खिलाफ कार्यवाही की जाये, जिससे भविष्य में होने वाली किसी अनहोनी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed