बाल प्रतियोगिता में विवेक का हुआ चयन

(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। पोर्ट ब्लेयर अण्डमान निकोबार में आयोजित शालेय राष्ट्रीय फुटबाल 19 वर्ष बालक प्रतियोगिता के लिए विवेक सिंह परिहार पिता राजेन्द्र सिंह परिहार पुलिस विभाग आरक्षक कक्षा 12 वीं महार्षि विद्या मंदिर स्कूल का चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता 27 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक आयोजित होगी, जिसका प्री-नेशनल कोचिंग कैम्प छिंदवाड़ा जिला में 18 नवम्बर से 22 नवम्बर तक आयोजित होगा।
चयनित खिलाड़ी शालेय राज्य स्तर प्रतियोगिता छिंदवाड़ा जिले में 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट खेल के आधार पर छात्र का चयन किया गया एवं छात्र के चयनित होने से प्राचार्य द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। चयनित खिलाड़ी एनआईएस फुटबाल कोच रईस अहमद खान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है, छात्र के चयन होने पर प्राचार्य श्रीमती भावना तिवारी, पीटीआई रितु पाल एवं समस्त विद्यालय स्टाफ छात्र खिलाड़ी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।