बीच मुहल्ले में खेल रहे थे जुंआ, 78 हजार रुपये सहित 11 जुआरी गिरफ्तार

(शुभम तिवारी-8770354184)
शहडोल। नगर के बीचों-बीच एक मुहल्ले में जुंआ खेल रहे 11 जुआरियो को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मामला संभागीय मुख्यालय के पांडव नगर कालोनी की जहा पर पुलिस ने एक जुआ फड़ से करीब दर्जन भर आरोपियों सहित 78 हजार रुपये नगदी जब्त किया है। कोतवाली प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महेंद्र चाट वाले के घर सामने जुआ फड़ चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके में दबिश देकर आरोपियों सहित नगदी और तास के पत्ते बरामद किया है। पकड़े गए जुआरियो में दीपक मांझी, छोटू पाठक, राकेश गुप्ता, विवेक शुक्ला, घनश्याम सोनी, राकेश गुप्ता, विकास आसवानी, सुरेंद्र चौरासिया, सोनू त्रिपाठी, पिंटू गुप्ता, लल्लू गुप्ता का नाम शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जुआरियो को पकड़ने में एसआई कुंदन मानेश्वर, सतानंद गोदेवार, एएसआई रामराज पांडेय, प्रधान आरक्षक संतोष कोल, आरक्षक महेंद्र पाल, मृगेंद्र सिंह, आरक्षक धर्मेंद्र आदि की सराहनीय भूमिका रही।