बुढार पुलिस की हत्थे चढ़े गांजे के कारोबारी @ कप्तान ने की वर्दी धारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा

थाना बुढार मे नशा कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए चार व्यक्तियों को अवैध रुप से गाजां लिये गिरफ्तार कर लगभग पचास हजार रु के गांजा सहित मोटरसाइकिल बरामद की गई है।(1) दिनांक 22/06/20 को मुखबिर की सूचना पर अजय उर्फ अज्जू महरा पिता तुलेराम महरा निवासी सरई कांपा को एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजा सहित (2) अशोक पाठक पिता गणेश पाठक निवासी सरई कांपा को 600ग्राम गांजा सहित (3) महेंद्र कुमार गुप्ता पिता मूलचन्द्र गुप्ता निवासी रामपुर थाना अमलई को एक किलो दो सौ ग्राम गाजां सहित एवं मुख्य गांजा तस्कर (4) दिगम्बर मेहरा उर्फ ल्लू पिता राजू महरा को एक किलो पांच सौ ग्राम गांजा एवं पलसर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर अप.क्र. 464/20, 466/20, 465/20, 467/20 धारा 8/20 NDPS Act कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
अवैध गाजां,नशे के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक शहडोल सत्येन्द्र शुक्ल द्बारा चलाये जा रहे अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा एस मैथ्यू के कुशल मार्गदर्शन मे SDOP धनपुरी श्री भरत दुबे के कुशल नेतृत्व मे थाना प्रभारी बुढार महेंद्र सिंह द्बारा उप निरीक्षक ब.एल.गोलिया,के.के. तिवारी,बलराम सिंह, विजय पाटले, प्र.आर. हरिकिशोर, चन्द्रहास,विमल मिश्रा आर.जगभान, नरेश यादव,राकेश खन्ना, सनद कुशवाहा, जयकिशन चतुर्वेदी के साथ मिल कर अवैध गांजा व्यावसायियों को पकडऩे मे सफलता प्राप्त की है इस कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक शहडोल सत्येन्द्र शुक्ल द्धारा थाना बुढार की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है