बोदली जलाशय में गिरा चौकीदार
घटनास्थल में हुई चौकीदार की मौत
(दीपू त्रिपाठी-9926871070)
उमरिया । शनिवार की दोपहर बोदली जलाशय में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात चौकीदार की दर्दनाक मौत हो गई जिसका आज सुबह पीएम आदि की कार्यवाही कर पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। घटना सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदली जलाशय में चौकीदार गोरे लाल उम्र 60 वर्ष निवासी बघवार अचानक फिसल गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोंट पहुची जो कुछ समय उपरांत घटनास्थल में ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि मृत चौकीदार शनिवार की दोपहर अपनी सेवा दे रहा था तभी वह बारिश की स्थिति को देखते हुए जलाशय के इर्द गिर्द घूमकर तकवारी कर रहा था,इसी दौरान वह फिसलकर गिर गया और वह करीब 10 फिट नीचे जलाशय में जा गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर रविवार की सुबह पीएम आदि कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है।इस मामले में एसडीओ कर्माकर सिंह ने बताया कि जानकारी के बाद विभाग घटना स्थल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी है।विदित हो कि मृत चौकीदार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में लंबे समय से विभाग को सेवाएं दे रहा था अभी हाल में विभाग ने मृत चौकीदार को नियमित भी किया था।