ब्यौहारी। झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल द्वारा आयोजित किया जाएगा प्रतिभा सम्मान समारोह
झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल द्वारा आयोजित किया जाएगा प्रतिभा सम्मान समारोह।
ब्यौहारी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल द्वारा झाँपर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम आमडीह में 29 दिसंबर दिन रविवार को किया जा रहा है। झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल के वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र कुमार पटेल ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल द्वारा प्रतिवर्ष झाँपर क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान एक भव्य समारोह आयोजित कर किया जाता है। प्रतिभा को पहचानने के लिए इस समिति द्वारा झाँपर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आखेटपुर, खड्डा एवं आमडीह में परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षा आयोजित की गई जिसमें सात सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हुये। शुक्रवार 27 दिसंबर को परीक्षा पाँच स्तरों में आयोजित की गई। प्राथमिक स्तर कक्षा 5 तक, माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8, हाईस्कूल स्तर कक्षा 9 एवं 10, हायर सेकंडरी स्तर कक्षा 11 एवं 12 तथा स्नातक स्तर के लिए आयोजित प्रत्येक स्तर की परीक्षा के लिए प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। शेष सभी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हाईस्कूल एवं हायरसेकंडरी की 2019 की बोर्ड परीक्षा में शामिल झाँपर क्षेत्र के प्रथम तीन उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों का विशेष सम्मान किया जाएगा साथ ही 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल कुर्मी जाति के युवाओं का स्वजातीय स्वयं सेवी समिति है जो पिछले चार-पांच वर्षों से लगातार समाज के उत्थान के लिये कार्य कर रही है। समिति का उद्देश्य समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना तथा विद्यार्थियों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी प्रदान करना है। विशेष बात यह है कि इस समिति का संचालन क्षेत्र के युवाओं द्वारा आपसी सहयोग के माध्यम से किया जाता है। बहुत कम समय में इस समिति ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में स्वयं को प्रतिष्ठित कर लिया है। झाँपर उत्कर्ष युवक मंडल के अध्यक्ष श्रीनिवास पटेल, उपाध्यक्ष कमलभान पटेल, सचिव राजेश पटेल,सहसचिव डॉ. नागेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष अनेकराज पटेल एवं वरिष्ठ सदस्य प्रदीप पटेल, वीरेंद्र पटेल, वंशबहादुर पटेल, रमाशंकर पटेल, नागेंद्र पटेल, अखिलेश पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल, पवन पटेल, बृजेश पटेल, सुनील पटेल, राम किशोर पटेल, दीपक पटेल, अरविंद पटेल, कमलेश पटेल, चंद्रप्रभा, रेखा, मोनिका पटेल, सच्चिदानंद, प्रभाकर, रामकेश, संजय पटेल, दीपक पटेल, अजीत पटेल, ज्ञानेंद्र पटेल, राजेन्द्र पटेल,बृजवासी पटेल, लवकेश पटेल, विवेक पटेल आदि ने प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार माना है एवं आमडीह में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।