भालू के हमले से किशोरी घायल
शहडोल।जंगल में मऊहा बिनते समय एक किशोरी पर भालू ने हमला कर दिया।जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों ने उसके इलाज के लिये पी एच सी लफदा में भर्ती किया था। जहा इसकी हालत ठीक न होने पर इसे जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर कर दिया गया।
घटना आज सुबह की
घटना के संबंद में मिली जानकारी के अनुसार गोहपारु वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लफदा में आज सुबह प्रियंका चर्मकार उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम- लफ़दा में अपने परिजनों के साथ, महुआ बिनने गयी थी ।उसी समय लगभग सात बजे, तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया । आननफानन ग्रामवासियों ने प्रियंका को किसी तरह भालुओं से छुड़ाया गया लेकिन तब तक प्रियंका बुरी तरह से घायल हो चुकी थी।तभी जैतपुर की 108 एम्बुलेंस घटना स्थल में पहुँचकर इ.एम.टी.धर्मेन्द्र साहू ,पॉयलेट राजेंद्र मेहरा की मदद से पहले घायल लड़की के जख़्म पर मरहम पट्टीकर बहते हुए ख़ून को रोका गया फिर उसके बाद ह्रदयगति श्वासगति तथा नब्जगति का माप करते हुए पी.एच.सी. लफ़दा में एडमिट कराया जहाँ पर प्रियंका चर्मकार को तुरंत जिला हॉस्पिटल शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया। जैतपुर 108 एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल शहडोल में सुरक्षित भर्ती कराया गया । जहा वह अब स्वास्थ लाभ ले रही है।