भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा शौचालय
जनपद सदस्य ने खाते से निकाल ली हितग्राही की राशि
(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। सोहागपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर में स्वच्छ मिशन भारत योजना के तहत बनने वाला शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। मामला तब उजागर हुआ जब हितग्राही पुसूया विश्वकर्मा के यहां योजना के तहत बना शौचालय जिसकी स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है, किसी समय यह दीवार गिर सकती है। जब हितग्राही से इस संबंध से बात की गई तो बताया गया ग्राम पंचायत के माध्यम से मीना कुशवाहा जनपद सदस्य को ठेके में देकर स्वच्छ भारत मिशन शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया।
आंख दिखा कर भगाया
मजे की बात यह रही हितग्राही का खाता इलाहाबाद बैंक में दर्ज है और शासन से मिलने वाली राशि उसी बैंक में सम्मिलित हुई और मीना कुशवाहा द्वारा हितग्राही से पासबुक लेकर उस राशि को हजम कर ली, जब हितग्राही ग्राम पंचायत में जाकर अपने शौचालय के विषय में जानकारी लेना चाह तो ग्राम पंचायत ने आंख दिखा कर के भगा दिया, अब हितग्राही शौचालय को लेकर काफी परेशान है।
सरपंच-सचिव की तानाशाही
एक ओर शासन-प्रशासन पात्र हितग्राहियों को योजना देने के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देशित कर मुस्तैदी से काम करने का आदेश किया जाता है, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच-सचिव की तानाशाही के कारण हितग्राही बली की भेंट चढ़ जाता है।