मंदगति से चल रहा करोड़ो के जल प्रदाय योजना का काम
नपा प्रबंधन ने कहा जल्द पूरा होगा काम
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । नगर पालिका क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल प्रदाय योजना का कार्य सालों से धीमी गति से चल रहा है। यहाँ निर्माण कार्य एजेंसी धीमी गति से काम करते नजर आ रही है। पानी टंकी का निर्माण व पाइप लाइन का विस्तार कार्य अभी भी पूरा नही हो सका है। जानकारी के मुताबिक शहर में पेयजल सप्लाई के लिए करीब 12 करोड़ की लागत से यह कार्य बीते वर्ष 2017 में आरम्भ किया गया था जो निर्धारित समय मे पूरा नही हो सका। इस संबंध में वार्डवासियों का कहना है कि उक्त कार्य को निर्धारित समय मे जल्द पूरा कर लेना चाहिए था लेकिन अब तक निर्धारित समय मे कार्य पूरा नही करने से आमजन को बेहतर पानी सप्लाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि उक्त कार्य के पूर्ण होने पर नगरवासियों को पेयजल के लिए परेशान नही होना पड़ेगा क्योंकि निर्माणाधीन टंकियों द्वारा पूरे नगर में पाइप लाइन के माध्यम से सीधा पेयजल सप्लाई आरम्भ कर दिया जाएगा। लेकिन इस काम को पूर्ण होने में और कितना समय लगेगा यह तो आने वाला समय ही तय करेगा।
इस संबंध में जब नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल से बात की गई तो उन्होंने निर्माण कार्य मे फंड न होने की बात कही वही सीएमओ आभा त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।