मंदिर से घंटा चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी गई मूर्तियां भी बरामद
(अनिल तिवारी-88274 79966)
शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में एक के सामने बनी मंदिर से चोरी गई घंटा और मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि शिकायतकर्ता किशोरीलाल श्रीवास्तव ने बताया था कि किसी अज्ञात आरोपी ने मंदिर से मूर्तिया और पीतल का घंटा चुरा ले गए है। जिस पर पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बीडी पाण्डेय के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने एक टीम गठित कर चोरो की तलाश में जुट गई। पुलिस ने बताया कि संदेश के आधार पर लक्ष्मण प्रजापति को गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूंछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया है। आरोपी के पास भगवान शंकर की प्रतिमा, लक्ष्मी-गणेश की अष्टधातु की प्रतिमा एवं तांबे का लोटा और बर्तन बरामद किया है। वहीं तांबे का त्रिसूल, चार लोटा, जिसे मोहम्मद आजाद पिता मोहम्मद शरीफ खान को 350 रुपए में बेंच दिया था, जिसे पुलिस ने पंचगांव रोड स्थित घर से बरामद किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। आरोपियोंं को पकडऩे में उप निरीक्षक कुंदन मनेश्वर, सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, आशमा गौतम, प्रधान आरक्षक रामनारायण पाण्डेय, आरक्षक उमेश तिवारी, महेश पाठक, लौकेश शुक्ला, राजेन्द्र शुक्ला, हरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।