महीनों से बंद पड़ी ATM मशीन, ग्राहक हो रहे परेशान

0

सोडा फैक्ट्री मैन गेट के सामने SBI बैंक का ATM लगा है जो विगत 2 महीने से ख़राब पड़ी है,

शहडोल। लाकडाउन में सरकार द्वारा गरीबो के खातों में पैसा ट्रांसफर किये जा रहे है और सभी बैंको को निर्देशित कर रखा है की ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करे ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो लेकिन , सोडा फैक्ट्री में स्थित एटीएम एसबीआई का है और हमेशा खराब ही रहता है, स्थानीय लोगो द्वारा कई बार शाखा में शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन अभी तक बैंक अधिकारियो द्वारा कोई भी निराकरण नहीं किया गया है, जबकि सोडा फैक्ट्री में स्थित यह एटीएम स्थानीय लोगो के लिए पैसा निकासी का एकमात्र उपयुक्त जगह थी ,निकटतम २ किलोमीटर में दूसरा एटीएम है ,
सोडा फैक्ट्री कंपनी के मजदुर और बरगवां ग्राम पंचायत के निवासी एटीएम के ख़राब होने से रूपये निकालने के लिए परेशान है, कियोस्क और बैंक में जाकर लाइन लगाकर धुप में खड़े रहते है कई बार तो लाइन में लगे रहने के वावजूद उनका नंबर आते ही बंद करने का समय हो जाता है और उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है,
ऐसे में यदि बैंक द्वारा एटीएम का सुधार करवा कर ग्राहकों के लिए पैसा निकासी की व्यवस्था की ओर ध्यान दिया जाता तो ग्राहकों को हो रही इस प्रकार के असुविधा से बचा जा सकता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed