माजिद खान सदर व मुस्ताक खान सेकेट्री बने

0

 

शहडोल/धनपुरी । मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल के अधीन संचालित वक्फ जामा मस्जिद,कब्रिस्तान व ईदगाह धनपुरी की ग्यारह सदस्यीय नई प्रबंधन समिति का वक्फ बोर्ड द्वारा गठन करते हुए इसका लिखित आदेश जारी कर दिया गया है । बोर्ड द्वारा गठित नई समिति मे अब्दुल माजिद खान (पत्रकार) को सदर (अध्यक्ष), मुस्ताक खान सेकेट्री व अब्दुल रसीद सिद्दीकी को कैशियर की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।इसी प्रकार मुबारक अली नायब सदर ,मोहम्मद सफीक पत्रकार को नायब सेकेट्री बनाया गया है ।साथ ही छह कार्यकारिणी सदस्यों में हाजी मुस्ताक मोहम्मद, अब्दुल्ला सिद्दीकी (पप्पू), जमील अहमद , इमरान सिद्दीकी, इसरार अहमद व याकूब अली शामिल है । विदित हो कि उक्त कमेटी वक्फ बोर्ड भोपाल में 1965-66 से पंजीकृत है ,जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 07 दर्ज है । धनपुरी स्थित उक्त वक्फ संपत्तियों में अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद पुरानी बस्ती धनपुरी , बंगवार रोड स्थित कब्रिस्तान व ज्वालामुखी मंदिर रोड व नरगड़ा नाला के समीप मुख्य मार्ग में स्थित दोनों ईदगाह शामिल है । जिसकी देखरेख कई दशकों से उक्त प्रबंधन कमेटी देख रेख करती चली आ रही है। तथा प्रतिवर्ष इसका निगरानी चंदा मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड में जमा किया जाता है । नई कमेटी के पदाधिकारियों को इष्टमित्रों व नगर के मुस्लिम धर्मावलंबियो ने शुभकामना प्रेषित की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed