मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के निराकरण में ”रविकरण” प्रदेश में अव्वल

(अमित दुबे-8818814739)
शहडोल। प्रदेश सरकार की जन समस्याओं के निवारण व जन-जन तक लोकप्रिय हो चुकी मुख्यमंत्री हेल्प लाईन योजना अंतर्गत समस्याओं के निराकरण में जिले की धनपुरी नगर पालिका ने प्रदेश में अव्वल स्थान पाया है, संचनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त पी.नरहरि द्वारा हेल्प लाईन की शिकायतों के 97 प्रतिशत संतुष्टीपूर्वक निराकरण के लिए नगरपालिका के सीएमओ रविकरण त्रिपाठी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई पत्र प्रेषित किया है।
यह लिखा पत्र में
संचनालय से भेजे गये पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि नागरिकों की शिकायतों के त्वरित एवं संतुष्टीपूर्ण निराकरण के लिए सीएम हेल्प लाईन (181) का संचालन किया जा रहा है, प्रदेश सरकार की इस योजना में नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना प्राथमिकता है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत नगर पालिका धनपुरी द्वारा सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की 30 नगरपालिकाओं की श्रेणी में वर्तमान वर्ष के अक्टूबर माह के दौरान 97 प्रतिशत ग्रेडिंग धनपुरी नगर पालिका को दी गई है।
पूरी हो रही मंशा
आयुक्त ने पत्र में धनपुरी नगर पालिका के सीएमओ रविकरण त्रिपाठी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि भविष्य में आप इसी निष्ठा और समर्पण भावना से आमजन की सेवा-निष्पादन में सीएम हेल्प लाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का संतुष्टता पूर्वक निराकरण करते रहेंगे, जिससे प्रदेश सरकार की मंशा फलीभूत होगी।

You may have missed