मुख्यालय बना अवैध प्लाटिंग का गढ़

जनसुनवाई में लोगो की सुनी गई समस्याएॅ
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। संभागीय मुख्यालय में इन दिनों कोटमा, पोण्डानाला सहित अन्य स्थानों पर अवैध प्लाटिंग के लिए गढ़ बन चुका है, भू-माफिया आमजनों की खाली पड़ी भूमि सहित शासकीय नालों पर भी खुलेआम कब्जा कर प्लाटिंग करने में लगे हुए हैं।
जमीन से किया जा रहा बेदखल
जनसुनवाई में ग्राम जुगवारी तहसील सोहागपुर के रामसुदर्शन पटेल ने आवेदन देकर बताया कि हमारी जमीन पर स्टे होने के बावजूद भगवानदीन के द्वारा जबरन कब्जा व दखल किया जा रहा है तथा मुझे अपनी जमीन से बेदखल कर परेशान किया जा रहा है। उनके आवेदन को अपर कलेक्टर ने तहसीलदार सोहागपुर की ओर भेजकर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम कोटमा तहसील सोहागपुर के गुलाबचन्द्र ढी़़मर ने बताया कि आराजी क्रमांक 1108 रकवा 1 एकड़ में मेरे पूर्वज शंकर वल्द महादेव ढी़मर के नाम हकदार व काबिजदार अंकित है। जिसमें पुनिया पति बब्बू ढ़ीमर द्वारा पटवारी से मिलकर कूट रचित कब्जा दर्ज कराकर वर्ष 1987 में व्यवस्थापन करा लिया और उक्त भूमि को सुजीत तिवारी ने क्रय कर भूमि में अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है। जिसे तत्काल रोका जाए। उनके आवेदन को भी तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया ।
नहीं मिली मजदूरी
ग्राम पड़ारिया तहसील सोहागपुर निवासी रामसुफल बैगा ने पी.एम. आवास में मजदूरी कार्य के भुगतान की मांग की। जिसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जनपद पंचायत सोहागपुर तथा विद्या देवी केवट निवासी पाण्डवनगर शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि कन्या छात्रावास कर्मचारी हास्टल में गत 15 वर्षों से काम कर रही थीं। मुझे अचानक काम से हटा दिया गया । उनके आवेदन को सहायक आयुक्त विकास की ओर तथा ग्राम घोंरसा पोस्ट टिहकी तहसील जयसिंहनगर निवासी मनोज कहार ने प्रधानमंत्री आवास हेतु, आत्माराम अवाधिया निवासी सोहागपुर ने अवैध कब्जा हटाने हेतु आवेदन दिया। जिनके आवेदनो को संबंधित अधिकारियों केा भेजकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार अन्य आवेदकों के आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों की ओर भेजा गया।