मोनिका-भरत की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव@ फिर भी आईसूलेट के साथ जारी रहेगा इलाज
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। लॉक लगने के माह भर बाद ग्रीन जोन में रहे शहडोल में 2 ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जिला ऑरेंज जोन में चला गया था, प्रशासन ने तुरंत एक्शन मोड में आकर दोनों कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज में आईसूलेट कर उनका इलाज शुरू किया था, मेडिकल कॉलेज में मोनिका और भरत सहित बीते दिनों तीसरे कोरोना पॉजीटिव मरीज का जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज किये जाने के बाद पहले के दो मरीजों के सैंपल दूसरी बार 29 अप्रैल को आईसीएमआर जबलपुर भेजे गये थे, जिनकी शुक्रवार की शाम निगेटिव रिपोर्ट आई। चिकित्सा विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अभी 5-5 दिनों में इनके सैंपल लगातार चार से पांच बार भेजे जायेंगे, इसके बाद ही लगातार निगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें कोरोना वॉयरस से मुक्त माना जायेगा। यह भी खबर है कि लगभग 3 कोरोना पॉजीटिव मरीजों जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, लगातार चिकित्सकों की देख-रेख में अब उनमें कोविड-19 के लक्ष्ण लगभग शून्य हो चुके हैं।
जिले सहित संभाग के लिए यह राहत भरी खबर है।
इधर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लगातार मेहनत के कारण जिले के किसी भी मूल निवासी को कोरोना पॉजीटिव नहीं पाया गया है। यह तीनों श्रमिक अन्यत्र से यहां आये थे।