यातायात प्रभारी ने की ओव्हर लोड वाहनों पर की कार्यवाही
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। शहर में गुरूवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन में यातायात अधिकारी अभिनव राय ने नियमित जांच के दौरान अपने स्टाफ के साथ दर्जन भर वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई, इसमें दो वाहन धान से ओव्हर लोड थे तो चार आटो व एक मैजिक में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थी, वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई, मजे की बात तो यह रही कि सोहागपुर थाने के आगे रीवा रोड पर बडवाही की ओर से आ रही आटो को जब यातायात अमले ने रोका तो 1 चालक व 3 सवारियों की क्षमता वाले आटो से तीन सवारियों की जगह 20 सवारियां नीचे उतरी तो यातयात अधिकारी और उनका अमला भी हतप्रभ हो गया, वहीं जांच के दौरान टाईल्स से ओव्हर लोड एक वाहन पर कार्यवाही की गई तो भारत गैस के पास मुख्य मार्ग पर खड़े तीन वाहनों को यातायात बाधित करने के लिए जब्त किया गया, कुल मिलाकर 5 गाडिय़ा जब्त की गई और 27 हजार 500 रूपये का राजस्व चालान के रूप में अर्जित किया गया।