युवक ने महालक्ष्मी पैलेस होटल में लगाई फांसी
युवक 3 दिनों से लापता था। परिजन ने छत्रीपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इंदौर .युवक लव मैरिज के बाद परिवार से अलग रह रहे थे। पता चला युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी
पुलिस के अनुसारए आनंद(34)एमओजी लाइन में रहता था। बुधवार को छोटी ग्वालटोली इलाके के होटल महालक्ष्मी पैलेस के कमरा नंबर 104 में आनंद का शव बरामद किया गया। आनंद गैराज में काम करता था। उसने एक युवती से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही आनंद और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। कुछ दिनों से आनंद परिवार से अलग पत्नी के साथ रह रहा था। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।