युवा कांग्रेस मुस्तैदी के साथ देश के लिए खड़ा है: राजीव

0

जरूरतमंदो व गरीबों की हर मदद करने को तैयार है कार्यकर्ता
अनूपपुर। गुरूवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर युवा कांग्रेस जिला इकाई अनूपपुर द्वारा जिला महासचिव राजीव सिंह के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर राजीव सिंह ने बताया कि देश कोरोना महामारी से जूज रहा है कोरोना महामारी के चलते देश में 50 दिनों से लॉक डाउन की स्थिति है और ना जाने कितने दिनों तक देश में ऐसी हालात बनी रहेगी लगातार दिन प्रति दिन कोरोना के केस हजारों की संख्या में बढ़ रहे हैं पूरा देश भयभीत है पिछले 50 दिनों से देश के फैक्ट्री कारखाना उद्योग धंधे एवं निर्माण कार्य क्रय विक्रय आवागमन दुकाने सभी रोजगार के साधन संस्थान बंद पड़े हैं देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति बनी हुई है, इस स्थित में देश के कोने कोने से लाखों-करोड़ों दिहाड़ी मजदूर हजारों हजार किलोमीटर पैदल चलकर भूखे प्यासे अपने गांव को जा रहे हैं ना जाने कितने मजदूर रास्ते में ही जिंदगी की जंग हार चुके हैं देश में भुखमरी की हालात बन गई है इस विकट संकट कालीन परिस्थिति में युवा कांग्रेस मुस्तैदी के साथ देश के साथ खड़ा है तथा हर मदद करने को तैयार है स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर हम सब युवा साथी राहुल गांधी के आदेश अनुसार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के निर्देश अनुसार बलिदान दिवस के अवसर पर 1 दिन का न्याय जरूरतमंदों को प्रदाय करने का कदम उठाया है अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 09 मंडलम एवं सभी 23 सेक्टरों में जिला महासचिव राजीव सिंह के नेतृत्व में गांव-गांव, शहर-शहर मजदूरों जरूरतमंद लोगो को एक दिन के न्याय 200,200 रुपये प्रदान किया गया।
कई ग्रामों में किये सहयोग


सब युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्य केन्द्र की मोदी सरकार से आज के हालात के मद्देनजर न्याय योजना की मांग करते हुये अपने क्षमता अनुसार गरीब परिवार के व्यक्ति को एक दिन का न्याय मतलब दो सौ रूपये देकर केन्द्र सरकार से न्याय योजना आगामी छ: महीने के लिये लागू करने की मांग करते हैं ताकि हर गरीब परिवार के मुखिया के खाते मे प्रतिदिन दो सौ रुपये के हिसाब महीने मे छ: हजार मिल सके, छ: महीने का न्याय मतलब यह योजना कम से कम छ: महीने तक देशभर मे लागू रहे और हर महीने हर गरीब परिवार को छ: हजार मिलता रहे,तभी हमारा देश इस कोरोना महामारी के साथ साथ गरीबी जैसे बिमारी से भी मजबूती के साथ लडेगा और जीतेगा भी। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलम अनूपपुर, दुलाहरा, सकरा, अमलाई, खूंटाटोला, फुनगा, जैतहरी, जमुना-बदरा, परासी एवं सभी 23 सेक्टरों मैं 1 दिन का न्याय सभी मंडलम सेक्टर अध्यक्ष के द्वारा 200 सौ रूपए जरूरतमंदों को प्रदान किए प्रदान करके बलिदान दिवस के दिन राजीव गांधी को याद किया गया।
इन्होने की पहल
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, सेवादल यंग ब्रिगेड जितेंद्र सोनी, विधानसभा अध्यक्ष रामलाल पटेल, कार्यवाहक राघवेंद्र पटेल, मानवेंद्र मिश्रा एनएसयूआई प्रदेश सचिव संजय सोनी, युवक कांग्रेस महासचिव भगवानदास पटेल, विनय कांत प्रजापति, दिवाकर गुप्ता, राजू राम पटेल, सुनील दुबे, रवि पांडे, प्रदीप मांझी, हेमराज परस्ते, आशीष वर्मा, ऋषि बंशकार, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पटेल, उपाध्यक्ष संजय सोनी, मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्ष कृष्णा राठौर, स्वप्निल झारिया, कुलदीप सिंह राठौर, लोकमान केवट, सुशांत पटेल, सूर्य प्रकाश पटेल, विकास द्विवेदी, नवीन पांडे, भानु यादव, चरणदास राठौर, देवेंद्र राठौर, मनोज राठौर, एहसान बैग, विकास ताम्रकार, विपुल शुक्ला, विकास सिंह यादव, सुनील पटेल, एवं समस्त युवक कांग्रेस कार्यकर्ता आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed