जिला व सत्र न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य में युवा सम्मेलन संपन्न

0

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। मतदाताओ को जागरुक करने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान के तहत् संधान ट्रस्ट के सहयोग से नेहरु युवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन अभिनंन्दन भवन राजनगर में 25 मार्च को किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डाॅ. सुभाश कुमार जैन, जिला एवं सत्र न्यायधीश अनूपपुर उपस्थित रहे। वही विशिष्ट अतिथि के रुप में अशोक कुमार सोदिया अपर सत्र न्यायधीश कोतमा एवं राकेश सनोडिया डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार अनूपपुर, राकेश रंजन सी.ई.ओ. संधान ट्रस्ट एवं सुनील कुमार चौरसियार चेयरमैन संधान ट्रस्ट, कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डाॅ. परमानन्द तिवारी ने की।

कार्यक्रम की शुरुवात युवाओ के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानन्द एवं माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके पश्चात नेहरु युवा केन्द्र के समन्यवक डाॅ. आर.आर. सिंह ने कार्यक्रम के रुप रेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा की देश की सबसे बड़ी शक्ति युवा शक्ति होती है। हमारा देश युवाओ का देश है इसलिए युवाओ को चाहिए की अपना संगठन बनाकर अपने समाज एवं गांव के लिए सजग प्रहरी का कार्य करे।

वही मुख्य अतिथि डाॅ. सुभाश कुमार जैन ने कहा की नेहरु युवा केन्द्र का उद्देष्य व्यक्ति के साथ-साथ व्यक्तित्व का विकास करना है, देश एवं प्रदेश सहित गांव की कोई भी समस्या हो उसका समाधान युवा कर सकते आवश्कता है युवाओ को सकारात्मक प्रयास करने की न केवल युवा, बल्कि सभी लोग अपने मत का प्रयोग समकारात्मक रुप से करे, जिससे हमारे देश का विकास सकारात्मक रुप से होगा,जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के कार्यो पर भी प्रकाश डाला और विधिक सहायता कार्यकर्ता के रूप में युवा समाज मे काम करते हुए समाज के पीड़ित जन को न्याय दिलाने और उन्हें कानूनी जानकारी देकर एक सजग नागरिक बनाया जा सकता है,साथ ही अपने न्यायिक अधिकारों की रक्षा के नागरिकों को सूचनाएं प्राप्त हो सकती है, वही युवाओ के ओर से टी.के दास, मनोज सिंह, हरितेष्वरमणि तिवारी, अष्वनी यादव, सतीश गुप्ता, सुभाश गुप्ता, विक्रमादित्य चौरसिया,चंदन सिंह ,अंकित चौरसिया,आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा की हम युवाओ को मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा, हम प्रयास करे की सभी लोग मतदान का प्रयोग करे और लोगो को इस बात के लिए भी जागरुक करे की लोग किसी के प्रलोभन में आकर अपने मत को बेचे नही, बल्कि अपने विवेक से अपने मत का प्रयोग करे। उक्त कार्यक्रम को संधान ट्रस्ट के सी.ई.ओ. राकेश रंजन एवं चेयरमैन सुनील चौरसिया,ट्रस्टी राकेश पांडेय ने भी संबोधित किया। श्री चौरसिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की नकारात्मकता से बचें,अपना लक्ष्य निर्धारित करें और एक सभ्य समाज के निर्माण में युवा अपनी भूमिका का निर्वहन करें, डॉ राकेश रंजन ने संविधान और मतदाताओं के अधिकार और संधान ट्रस्ट के कार्यो से सभा को अवगत कराया,इस अवसर पर संबोधन देने वाले युवाओ एवं डोला के स्वसहायता समूह की महिलाओ को भी सम्मानित किया गया, नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं दो सिलाई सेंटर के अनुदेशकों और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ,वही अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ. परमानन्द तिवारी ने कहा की किसी भी राश्ट्र की सबसे बड़ी ताकत युवा होते है युवाओ की सकारात्मक सोच देश व समाज को विकास के पथ पर ले जाती है व नकारात्मक सोच विनाश के पथ पर। इस अवसर पर राजेश मिश्रा, सुरेश गौतम, राजेश कलशा राकेश चतुर्वेदी, शिव मिश्रा, प्रमोद शुक्ला ,सतेंद्र चौहान,विपिन दुबे,कैलाश अहिरवार,अनिल साव ,अमित सेन गुप्ता, लोकेश्वर गुप्ता,प्रवीण पांडेय सहित तकरीबन 500 की संख्या में युवक/युवतिया, समाज सेवी ,स्वसहायता समूह की महिलाए ,विवेकानंद कान्वेंट स्कूल के समस्त स्टाफ,नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नरेन्द्र देवांगन ने किया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed