ये है टोटल लॉक डाउन!

ये है टोटल लॉक डाउन
शहडोल ।शहर के कई हिस्सों में टोटल लॉक डाउन सुबह से ही दिखने लगा शहर के रेलवे स्टेसन ,फाटक, शेर चौक पर इसका प्रभाव देखा गया यहाँ सड़को पर पूरी तरह से बेरिकेट्स लगा दिए गए हैं।जहाँ से न ही चार पहिया वाहन और न ही 2 पहिया वाहनों की आवाजाही हो सकेगी।रेलवे फाटक तिराहे पर ही यह नजारा देखा गया जहाँ बैरिकेट तो लगे थे लेकिन पुलिस विभाग के जवान दिखाई नही दिए ! शहर की जनता ने भी इस लॉक डाउन का सहयोग बराबर कर रही है।कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसके कारण जिले के कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने पीएम के संबोधन के बाद ही राज्य सरकार व जिला प्रशासन अलर्ट हो गया था।वही संविधान के द्वारा प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 24 मार्च की रात से ही पूरे जिले में देश व्यापी लॉक डाउन करने का आदेश पारित किया गया है वही जिले के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने टीम हलचल को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस के 4 मरीज जबलपुर शहर में भी पाए गए हैं जिसके कारण जिले के कलेक्टर महोदय ने 23 मार्च दिन सोमवार को पूरे शहडोल जिले में लॉक डाउन करने के आदेश पारित किए हैं इन आदेशों के अंतर्गत सभी व्यक्तियों को अपने घरों में ही रहना होगा।वही मंगलवार की रात्रि से ही सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए।जिसके उदाहरण शहर के कई हिस्सों में देखे गए।