रसपुर रेत खदान में ट्रैक्टर चालकों के बीच झड़प @ मामला पहुंचा थाना, समझाइश के बाद हुई सुलह

(सतीश तिवारी)
ब्योहारी । रसपुर रेत खदान में तथाकथित ठेकेदार के गुर्गों और स्थानीय रेत माफिया के बीच बुधवार को झड़प हो गई, ठेकेदार के लोग ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे गये। खबर है कि रसपुर रेत खदान सहित कुछ अन्य खदानों का ठेका सतना जिले के किसी ठेकेदार को मिला है। जिसके कारिंदों के द्वारा उक्त नदी से चोरी छुपे ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत का उत्खनन और परिवहन करने वालो के साथ गाली-गलौज कर रोकने का प्रयास किया गया।
गिन्नी भइया का है ठेका
स्थानीय ट्रैक्टर चालक रज्जन पंडित ने बताया कि नदी से आते समय रास्ते में कुछ लोगों के द्वारा हमारे ट्रैक्टर को रोकते हुए खुद को खनिज विभाग का अधिकारी बताते हुए गाली गलौज करने लगे। बोलेरो गाड़ी में छ:सात लोग थे। जिनमे से एक ने उक्त खदान का खुद को ठेकेदार बताते हुए कहा की आज से इस खदान का ठेका गिन्नी भइया अमरपाटन ने ले लिया है। इसी दौरान उन्हीं में से कुछ लोगों ने गाड़ी से चाबी निकालने का प्रयास किया और धक्का-मुक्की करने लगे जिसे देख आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और वह लोग यहां से चले गए।
गुप्ता जी भी थे साथ
थाना आए दर्जनभर लोगों ने खुद को ठेकेदार का आदमी बताया और कहा कि आज से शहडोल जिले की रसपुर बोड्डिहा और दो अन्य खदानें अमरपाटन के गिन्नी भैया को मिल गई है। जिस पर होने वाले अवैध उत्खनन को रोकने का काम हम लोग करते हैं, रसपुर के झांपर नदी से ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध उत्खनन करने वालों को हम लोगों ने रोका और दोबारा न आने की समझाइश दी, हमारे साथ खनिज विभाग के अधिकारी श्री गुप्ता भी रहे हैं।
थाना आने का कारण पूछने पर बताया कि हमारी खदानों पर स्थानीय ट्रैक्टर वाले निरंतर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए हमारी थाना प्रभारी से बात हो गई है, अब हम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच ट्रैक्टर वालों के खिलाफ कार्यवाही करायेंगे।
इनका कहना है…
इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। न ही ऐसी कोई शिकायत ही आई है।
अनिल पटेल
थाना प्रभारी, ब्योहारी
*****
जिले की खदानों का टेंडर हो चुका है, ठेकेदारों को शासन के द्वारा 15 फरवरी 2020 को ही एलवाई जारी की जा चुकी है। उक्त खदानों की निगरानी ठेकेदार के ही लोग कर रहे हैं।
समयलाल गुप्ता
खनिज सर्वेयर, शहडोल