राजघराना ,पंजाब डेयरी, बबलू डेयरी, सहित अन्य मिष्ठान भंडार की जाचं

राजघराना ,पंजाब डेयरी, बबलू डेयरी, सहित अन्य मिष्ठान भंडार की जाचं मिष्ठान बनाने के लिए ईधन के रूप में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की जॉच शहर के मिष्ठान भंडारो में खा़द्य विभाग व आपूर्ति निगम की दबिश जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा मिष्ठान भण्डारो की जॉच
शहडोल । जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टण्डेकर एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के दल ने शहडोल नगर स्थित विभिन्न मिष्ठान भण्डारो के कारखानो की आकस्मिक जॉच पड़ताल की गई। जिसमें पंजाब डे्यरी, कलकत्ता डेयरी, बबलू डेयरी, राजस्थान स्वीट भण्डार एवं राजघराना स्वीट्स में मिष्ठान बनाने के लिए ईधन के रूप में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की जॉच की गई। जॉच के दौरान राजघराना स्वीट्स के कारखाने में एक घरेलू गैस सैलेंडर का उपयोग व्यवसाय के रूप में किया जा रहा था। उक्त सैलेंडर, रेग्यूलेटर एवं चूल्हे जब्त किया जाकर पल्लवी गैस एंजेसी शहडोल को सुपुर्दी में दिया गया तथा राजघराना स्वीट्स के प्रोपराईटर खेमचंद्र मुगवानी विरूद्ध द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण,विनियमन आदेश के अंतर्गत कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर शहडोल की ओर प्रेषित किया गया।