राष्ट्रीय एकता अखण्डता के सूत्रधार थे श्री पटेल- डॉ. परमानंद
Ajay Namdev-7610528622
प्राचार्य ने बल्लभ भाई पटेल जयन्ती समारोह के दिलाई सामूहिक शपथ
अनूपपुर। राष्ट्रीय एकता अखण्डता के सूत्रधार थे सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के प्रथम गृहमंत्री उक्त आशय के विचार डॉक्टर परमानंद तिवारी प्राचार्य ने जयन्ती समारोह के सामूहिक शपथ के अवसर शासकीय तुलसी महाविद्यालय प्रंागण में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पटेल जी ने आजादी के बाद देशी रियासतों के विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह किया, साथ ही आज के दिन राष्ट्र नेत्री स्व0. इन्दिरा गंाधी की पुण्य तिथि होने से उनका भी पावन स्मरण किया गया।
तदुपरान्त दो समूहों में एकता रैली को झंण्डी दिखाकर कॉलेज परिसर से तहसील तक रवाना किया गया। प्रथम समूह में एन.सी.सी. के युवा कैडेट थे जो भारत माता की जय घोष के साथ सरदार पटेल अमर रहें के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे तथा दूसरे समूह में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं रैली में सैकड़ो छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ बेटी है तो कल है, बेटी का होना मंगल है कल्याण है, बेटी नही बचाओगे बहू कहंा से लाओगे, नारे लगाते हुए शहर को जगा रही थी। रैली को महाविद्यालय के डॉ. जे0के0 संत, एन.सी.सी. प्रभारी राजेश कुमार विश्वकर्मा, क्रीडाधिकारी संदीप मिश्रा, धर्मेन्द्र सेन, राघवेन्द्र सिंह, अनुसुइया रजक, जुगुल किशोर, संतोष सिंह, डॉ. तरन्नुम सरवत, संगीता राठौर, प्रिंयका अग्रवाल, तुलसी रानी, कृष्णचंद सोनी वृजकिशोर रैदास आदि सभी उपस्थित रहें।