रिक्रिएट सिन पर एनकाउंटर में ढेर हुये आरोपी

एनकाउंटर में ढेर हुये गैंग रेप मर्डर के आरोपी
जहा एक ओर देश के सभी राज्यो में हैदराबाद की यह घटना उबाल मार रही थी कि इन दोषियों को फांसी हो वही एनकाउंटर ने नया मोड़ दे दिया।
तेलंगाना की महिला चिकित्सक डॉ प्रियंका रेड्डी के सभी बलात्कारीयो को पुलिस ने मार गिराया।
रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाया गया जहाँ घटना को दोहराने की रिक्रिएट सिन कराई जा रही थी वही मौका पा कर भागने लगे सभी आरोपियों को हैदराबाद के पास NH-44पर मुठभेड़ में पुलिस ने घटनास्थल स्थल पर ही ढेर कर दिया।
वही इसकी खबर सोशल मीडिया पर हवा की तरह फैल गई है।सोशल प्लेटफार्म पर लोगो के तरह तरह के कमेंट्स आने लगे किसी ने इसे सही निर्णय बताया तो किसी ने इससे भी बड़ी सज्जा होने की बात की।
पुलिस ने बताया कि राजकीय अस्पताल में 26 वर्षीय महिला का शव 28 नवम्बर को हैदराबाद के शादनगर के पुलिया के नीचे पाया गया था।जिसके एक दिन पहले वह गुम हो गई थी।बाद में घटना सामने आई।घटना स्थल पर पहोचे उच्चाधिकारियों की टीम ने घटना स्थल का जायजा ले कर जांच शुरू कर दी है।