रिमझिम फुहारों के बीच निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

(अनिल तिवारी)
शहडोल। अभी कुछ देर पहले संभागीय मुख्यालय में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई हालांकि कोरोनावायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को अपनाते हुए इस बार भक्तों की संख्या और शोभायात्रा में भीड़ को काफी कम रखने के प्रयास किए गए हालांकि पूर्व में शोभा यात्रा को स्थगित करने की बातें सामने आई थी लेकिन बीते दिनों सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद आज सुबह करीब 9:00 बजे पूर्व निर्धारित स्थान से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई जो शहर के गांधी चौराहे सहित अन्य प्रमुख चौराहों से होकर निकाली जा रही है।