रेत का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर जब्त

अनूपपुर। रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन मामले में खनिज विभाग एवं पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसमें 25 मई को प्रात: 6:30 बजे प्राप्त शिकायत के आधार पर, खनिज रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन के दौरान ट्रेक्टर महिंद्रा बी 275 क्रमॉक एमपी 18 एए 9006 को ग्राम- दैखल/छोहरी की सीमा में गोडारु नदी में पकडा गया। वाहन चालक द्वारा रेत परिवहन के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा अभिवहन पास प्रस्तुत नही किया गया। इस आधार पर जब्त किया तथा शासकीय अभिरक्षा में थाना भालूमाडा में खडा किया गया है। वाहन स्वामी का नाम राशिद अहमद, जमुना कोलियरी होना पाया गया। उक्त वाहन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही खनि अधिकारी पीपी राय, खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य तथा खनिज सर्वेक्षक अमित कुमार वर्मा द्वारा संपादित की गई।
कोतवाली पुलिस ने भी की कार्यवाही
तिपान नदी के बेलघाट में 23 मई को कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक टै्रक्टर को थाने में लाकर खडा कराया गया है। टै्रक्टर में नंबर अंकित नही है, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि टै्रक्टर रमेश पिता प्रेमलाल निवासी बेला है, जिसे अवैध रेत का परिवहन करते पाया गया था। कार्यवाही एसआई मंगला दुबे एवं प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता के द्वारा की गई।
राजनीति के सहारे बेलाघाट
जानकारी के अनुसार तिपान नदी के बेला घाट में अक्सर रेत की चोरिया की जाती है, जहां कई ऐसे अवैध कारोबारी है, जहां दिन रात चोरी छिपे रेत का परिवहन करते है, अपनी राजनीतिक रसूख का उपयोग कर बिना भय के अवैध रेत का परिवहन में लगे रहते है, इतना ही नही कई ऐसे अवैध रेत के कारोबारी है जो आपस में भी रेत चोरी को लेकर भिड जाते है और एक दूसरे की गाडिया पकडवाने में लगे रहते है, जिसके बाद आपस में झगडे का सिलसिला शुरू हो जाता है, अगर इन अवैध कारोबारी के गतिविधियों में लगाम नही लगाई गई तो निश्चित ही कोई बडा हासदा हो सकता है।