रोको टोको अभियान के तहत फुनगा में पुलिस और नायब तहसीलदार ने लोगों को पहनाए मास्क
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनूपपुर/फुनगा:- 10 जनवरी को प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान के तहत पुलिस और नायब तहसीलदार ने लोगों के साथ साथ दुकानदारों को समझाइश देते हुए मास्क लगाकर ही दुकानदारी करने एवं ग्राहकों को भी मास्क लगाकर ही आने के लिए प्रेरित करने कहा गया विदित हो कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलेभर में चलाया जा रहा है रोको-टोको अभियान इसी तारतम्य में फुनगा चौकी की टीम व तहसीलदार ने लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी। साथ ही कहा गया कि आज समझाइश दी जा रही है किंतु कल भी अगर बिना मास्क के पाए गए तो कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार निलेश धुर्वे, चौकी प्रभारी फुनगा सुमित कौशिक, आरक्षक सुजीत सिंह, मोती लाल सोलंकी, राम कमल तिवारी सहित कोरोना वालंटियर दिगम्बर शर्मा ,आकाश गुप्ता मौजूद रहे।