लंबे समय से फरार था 45 गंभीर अपराधों का आरोपी
शातिर बदमाश मदन को पुलिस ने घर से धरदबोचा
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
बुढ़ार। लंबे समय से 4 आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहा थाना क्षेत्र का निगरानी शुदा बदमाश मदन कुम्हार पिता चुन्नी लाल कुम्हारी निवासी पुरानी बस्ती को पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पुरानी बस्ती स्थित घर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, मदन के ऊपर बुढ़ार थाने में ही संगीन धाराओं के तहत 45 प्रकरण दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस को मदन की तलाश थी, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नगर निरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान पुरानी बस्ती पहुंचे, जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
चार वारदातों के बाद से था फरार
मदन कुम्हार बुढ़ार थाना क्षेत्र का निगरानी शुदा शातिर बदमाश है, उसके ऊपर दुष्कर्म, गांजा तस्करी, आम्र्स एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम सहित अन्य संगीन धाराओं के मामले दर्ज हैं, वर्ष 2019 में चार वारदातों को अंजाम देने के बाद वह फरार चल रहा था, जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही थी, रविवार को नगर निरीक्षक को सूचना मिलने के बाद पुलिस दल ने पुरानी बस्ती स्थित मदन के घर पर दबिश दी, जहां कड़ी मशक्कत के बाद उसे पुलिस ने धरदबोचा। उक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक आनंद झारिया सहित पुलिस दल शामिल रहा।
45 मामलों में है आरोपी
मदन कुम्हार के ऊपर बुढ़ार थाना में वर्ष 1990 से लेकर 2019 तक 45 प्रकरण पंजीबद्ध हैं, जिसमें धारा 109, 452, 454, 506 बी, 34, 341, 294, 323, 325, 110, 363, 376, 366, 151, 107, 116 (3), राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, आम्र्स एक्ट, 327, 20 एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न मामले 29 सालों में दर्ज हैं, पुलिस इसे लंबे अंतराल से तलाश कर रही थी, रविवार को मशक्कत के बाद यह पुलिस के हत्थे चढ़ा। हाल ही में चार गंभीर अपराध कारित करने के बाद मदन फरार था।