लूट के 4 आरोपी पहुंचे जेल
(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। संभागीय जनसंपर्क अधिकारी नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ब्यौहारी द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से थाना ब्यौहारी के अपराध की सुनवाई की, जिसमें अभियुुक्तगण संकषर्ण उर्फ सिवकी कोरी पिता शिवशंकर कोरी उम्र 20 वर्ष, गोलू उर्फ सुजीत सोनी पिता गोरेलाल सोनी उम्र 22 वर्ष एवं संदीप उर्फ बेटू शुक्ला पिता स्व. प्रदीप कुमार शुक्ला उम्र 30 वर्ष सभी निवासी ब्यौहारी को धारा 392 में न्यायिक अभिरक्षा पर जेल भेज दिया गया।
बीच सड़क हुई लूट
संभागीय जनसंपर्क अधिकारी नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि फरियादी रामुनिम यादव नेे थाना शिकायत दर्ज कराई थी कि 09 अप्रैल को करीब 6.30 बजे शाम को जब वह अपनी भैस लेकर अपने घर जा रहा था तभी दुर्गा चौराहा के पास बिना नंबर की मोटर साईकिल से चार व्यक्ति आये और मेरे से मोबाइल मांगे, मोबाइल न देने पर, जबरदस्ती मेरा सिम मय मोबाइल मेरे हाथ से छुड़ाकर लूट लिये।
न्यायालय में किया पेश
पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए 01 मई को अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर 02 मई को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जिस पर आरोपीगण द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया जिसका विरोध दिलीप सिंह राठौर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पैरवी की।