लॉकडाउन के दौरान चर्चा का विषय बना “शहडोलिए (एक पहल)” फेसबुक ग्रुप
शिरीष नन्दन श्रीवास्तव 9407070665
शहडोल।तकरीबन दो साल पहले बना फेसबुक ग्रुप “शहडोलिए (एक पहल)” , जो अपनी समाजिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है । जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से लोग जुडे हुए हैं । इन दिनों पुन: ये ग्रुप चर्चा का विषय बना हुआ है । जहाँ एक तरफ शाम को 7 से 8 धूम मचा रही लाइव सीरीज “शहडोलिए – एक पहल” , जो कि पहली बार किसी फेसबुक ग्रुप द्वारा संचालित की गई है। जिसमें देश के बहुत से हर क्षेत्र में ख्यातिलब्ध नाम बॉलीवूड म्युजिक डायरेक्टर राज आशू, ज्योति चतुर्वेदी, अरुण द्विवेदी, ब्रजेश पांडेय, उत्कर्ष नाथ गर्ग, डॉ सुनील हथगेल, संजीव निगम, आचार्य पं ब्रजेश पयासी, संजीत सोनी, गौसेवा टीम, मो शारिब, प्रीती दुबे आदि शिरकत कर चुके हैं । वहीं दूसरी तरफ “थीम पोस्ट” ने लोगों को आकर्षित कर रखा है । अभी हाल ही में रॉयल राजपूत संगठन शहडोल द्वारा इस ग्रुप को “कर्मवीर योद्धा” का सम्मान दिया गया है । समस्त एडमिन पैनल के सदस्य डॉ शिम्पी अग्रवाल, सिद्दीक अंसारी, सोहन गुप्ता, मनीष ओझा, सबी खान बंटी, आरिफ सिद्दिकी, आशीष अग्रवाल, जय गुप्ता, अमित गुप्ता, संदीप गुप्ता, राखी रैकवार, राधा मोहलिया एवं ग्रुप के सभी सदस्यों का शून्य से अब तक के सफर में महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।